राजस्थान : सूरतगढ़ से उड़ान भर चुके मिग-21 फाइटर जेट का विमान हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह क्रैश होने ने बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मिग-21 फाइटर जेट का विमान अचानक क्रैश होकर बहलोल नगर इलाके में एक मकान की छत पर जा गिरा जिससे यह बड़ा हादसा हो गया.
हादसे की जांच के पुलिस ने बताया कि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित है. फिलहाल जांच जारी है क्योंकि हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो चुके हैं, जिससे जांच करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दे कि विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर हादसे का जायजा लेने पहुंच रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मिग 21 सिंगल सीटर विमान था. कैश होने के कुछ मिनट पहले ही पायलट द्वारा तकनीकी खराबी की सूचना मिली थी. लेकिन देखते ही देखते जब विमान तेजी से धरती की तरफ जाने लगा तो पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित लैंड कर गया. वहीं विमान बहलोल नगर के एक मकान पर पर जा गिरा, जिससे 4 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.