Ahoi Ashtami 2021: 667 साल बाद अहोई अष्टमी पर बन रहा गुरु-शनि का दुर्लभ योग, इन जातकों को मिलेगा लाभ

Share on:

Ahoi Ashtami 2021 : जिस तरह करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु के लिए किया जाता है। उसी प्रकार माताएं अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) का उपवास अपनी संतान की सुख-समृद्धि और लंबी आयु के लिए करती हैं। कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) का व्रत रखा जाता है। इस दिन माता अहोई, भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

अहोई अष्टमी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अहोई अष्टमी के दिन माता पावर्ती के अहोई स्वरूप की पूजा की जाती है। इस दिन नि:संतान महिलाएं भी संतान प्राप्ति के लिए उपवास करती हैं। इस साल 28 अक्टूबर को अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) का यह त्योहार मनाया जाएगा। इस पर्व को खासतौर पर उत्तर भारत में मनाया जाता है।

Ahoi Ashtami 2021: Know Who Is Ahoi Mata, Ahoi Ashtami Date, Auspicious Time And Importance - Ahoi Ashtami 2021: जानिए कौन है अहोई माता, अहोई अष्टमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व -

इस दिन महिलाएं उपवास करती हैं साथ ही अहोई देवी की पूजा करती है। यह व्रत दीपावली से ठीक एस सप्ताह पूर्व आता है।खास बात तो यह है कि अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) के पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी रहेगा। इसलिए अहोई अष्टमी का दिन खरीदादारी और निवेश के लिहाज से बेहद ही शुभ माना जा रहा है। बता दें कि पुष्य नक्षत्र में दान-पुण्य करने से काफी लाभ मिलता है। व्यक्ति अपनी राशि अनुसार खरीददारी और निवेश कर सकते हैं।

Ahoi Ashtami

 

मेष राशि:
गुरु-पुष्य नक्षत्र में मेष राशि के जातक जमीन, मकान, खेती और उससे जुड़े सामान में निवेश कर सकते हैं, इसके शुभ परिणाम मिलेंगे।

वृषभ राशि:
इस राशि के लोग अनाज, कपड़ा, चांदी, ऑटो पार्ट्स और सौंदर्य सामग्री आदि चीजे में निवेश कर सकते हैं।

मिथुन राशि:
इस राशि के लोग अहोई अष्टमी के दिन कागज, लकड़ी, पीतल, गेहूं, दाल, कपड़ा, स्टील, तेल, सीमेंट और खनिज आदि में निवेश कर सकते हैं।

कर्क राशि:
इस राशि के लोग चांदी, चावल, कपड़े, प्लास्टिक, अनाज, खाद्य पदार्थ और खिलौने आदि में निवेश कर सकते है।

सिंह राशि:
सिंह राशि के लोग सोना, गेहूं, कपड़ा, दवाइयां, रत्न, सौन्दर्य सामग्री, जमीन और जायदाद आदि में निवेश कर सकते हैं।

कन्या राशि:
इस राशि के जातक कोचिंग सेंटर, सोना, दवाइयां, केमिकल, फर्टिलाइजर, चमड़े से बना सामान और खेती के उपकरण खरीद सकते हैं।

तुला राशि:
तुला राशि के जातक सीमेंट, स्टील, दवाइयां, केमिकल, कपड़ा, तार, इस्पात, कोयला, रत्नों, प्लास्टिक और कंप्यूटर आदि में निवेश कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि:
इस राशि के जातक जमीन, मकान, दुकान, खेती, सीमेंट और मेडिकल के सामान में निवेश कर सकते हैं।

मकर राशि:
इस राशि के जातक अहोई अष्टमी के दिन लोहा, इस्पात, केबल, तेल, इलेक्ट्रानिक्स और वाहन आदि में निवेश कर सकते हैं।

कुंभ राशि:
इस राशि के जातक केबल, तेल और इलेक्ट्रानिक्स के सामान में निवेश कर सकते हैं।

मीन राशि:
मीन राशि के जातक आभूषण, रत्न, सोना, अनाज, कपास और चांदी आदि में निवेश करके लाभ कमा सकते हैं।