Dream Girl 2: ‘गदर 2’ की आंधी के बाद ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 3 दिन में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, जानें आज का कलेक्शन

Simran Vaidya
Published on:

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा गाड़ रही सनी देओल की ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के साथ बड़ी भिड़त के बाद अब आयुष्मान खुराना स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ टिकट विंडो पर बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं सनी देओल और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म की रिलीज के दो सप्ताह पश्चात थिएटर्स में दस्तक देने वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने जबरदस्त ओपनिंग की थी और वीकेंड पर तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ हैं। चलिए यहां जानते हैं ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के थर्ड डे दिन यानी संडे को कितने करोड़ का कारोबार किया है?

‘ड्रीम गर्ल 2’ने रिलीज के तीसरे दिन कितने करोड़ कमाए?

‘ड्रीम गर्ल 2’ वर्ष 2019 में आई सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का दूसरा संस्करण है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ में एक बार फिर बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता आयुष्मान खुराना पूजा की भूमिका में कई दिलों के टेलीफोन बजाने में सफल रहे हैं। इस फिल्म को भी इसके पहले पार्ट की तरह ही देशों का खूब सारा दुलार मिल रहा है। इसी के साथ थिएटर्स में फिल्म को देखने के लिए भारी तादाद में ऑडियंस आ रही है। वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो जबरदस्त इनकम जमा क्र रही हैं।

पहले दिन ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 10.60 करोड़ का कलेक्शन

  • सेकेंड डे, सैटरडे को ‘ड्रीम गर्ल 2’ का आंकड़ा 14.02 करोड़ रूपए रहा

     

  • वहीं अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के थर्ड डे यानी संडे की इनकम के स्टार्टिंग आंकड़े आ गए हैं। जिसके अनुसार रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बेहतरीन उछाल आया है।

     

  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के थर्ड डे यानी रविवार को 16 करोड़ की उच्च कमाई हुई।

     

  • इसी के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ की 3 दिनों की कुल कमाई अब 40.71 करोड़ रूपए हो गई है।

‘ड्रीम गर्ल 2’ 50 करोड़ का रिकॉर्ड पार करने की तरफ बढ़ रहा

वहीं अभी हाल ही में ‘ड्रीम गर्ल 2’ का थर्ड डे का कलेक्शन बेहद शानदार रहा है। ऐसे में अभिनेता आयुष्मान लंबे वक्त के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। वहीं फिल्म अब जल्द ही 50 करोड़ का रिकॉर्ड पार करने की तरफ बढ़ रही है। सोमवार या मंगलवार तक फिल्म ये आंकड़ा पार कर लेगी।

वहीं फिल्म के कैरेक्टर की बात करें तो ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अभिनेता आयुष्मान खुराना के अतिरिक्त एक्ट्रेस अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, ​​सीमा पाहवा, मनोज जोशी, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और रंजन राज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है।