सोनू ने शेयर की मदद करने के बाद वाली फीलिंग, ट्वीट हुआ वायरल

Share on:

कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। इस बार भी कोरोना की इस नई लहर में सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है, लेकिन इस बार सोनू सूद खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, बावजूद इसके उनके मदद करने का सिलसिला लगातार चलता जा रहा है, इसी बीच सोनू ने अपने द्वारा की गई मदद के बाद की फीलिंग को शेयर करने लिए एक ट्वीट किया है।

सोनू लगातार लोगों को ऑक्सीजन, दवाई, बेड आदि संबंधी मदद कर रहे है, और इस मदद के बाद होने वाले ख़ुशी के आभास को जाहिर करते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया है, जो एक बार फिर तेज़ी से लोगों के दिलो में अपनी जगह बना रहा है।

https://twitter.com/SonuSood/status/1387114253249703937?s=20

एक्टर सोनू सूद ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमेंउन्होंने कहा है कि ‘आधी रात के समय, बेड्स का इंतजाम करने के लिए अगर आप ढेर सारी कॉल्स कर सकते हैं और कुछ लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था कर सकते हैं, तो सच कहता हूं…ये लाखों गुना अध‍िक संतुष्ट‍ि देता है जितनी एक 100 करोड़ की फिल्म नहीं दे पाती, जब लोग अस्पतालों के बाहर बेड के इंतजार में खड़े रहते हैं तो नींद नहीं आती है’

हालही में सोनू ने अपने ट्वीट के जरिये बहुत से पॉजिटिव थॉट्स भी शेयर किये थे, जो इस कठिन परिस्थिति में लोगों को साहस देने का काम कर रहे है, इस बीच आज उनका ये ट्वीट एक बार फिर काफी वायरल होता जा रहा है।