MMS वायरल होने के बाद अब इस रिएलिटी शो में जलवा बिखेरेगी Anjali Arora, बड़ा दिलचस्प है वीडियो

Pinal Patidar
Published on:

सोशल मीडिया की सनसनी गर्ल उर्फ अंजलि अरोड़ा आए दिन कभी तो अपने दिलचस्प डांस स्टेप से या फिर अपनी तस्वीरों से फैंस को खूब दीवाना बनाती आई हैं और इस बार भी अंजलि ने कुछ ऐसा ही अजीबों-गरीब काम कर दिया हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं कि अंजलि अरोड़ा अपने एक पर्सनल वीडियो के वायरल होने की वजह से इंटरनेट की सनसनी गर्ल या फिर कहें कि वायरल गर्ल बन चुकी हैं। अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं।

शायद ही कोई दिन बीतता होगा, जब वे अपने एक्टिविटीज के विषय में फैंस को अपडेट न देती हों। उनके फैंस भी बड़ी बेताबी से उनके नए फोटोज और एक्टिविटी के विषय में जानने का इंतजार करते रहते हैं। अंजलि अरोड़ा अब जल्द ही खतरों से खेलती नजर आएंगी। खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का ऐलान कर दिया गया है. ये सीजन और भी शानदार होने वाला है।

Also Read – Shehnaaz Gill ने एक्टर को छोड़ इस एक्ट्रेस के साथ किया रोमांस! जल्द देखें वीडियो

इस शो में आप काचा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा को अलग-अलग तरह के खतरों जैसे जानवर, पक्षी और करंट का सामना करते देख पाएंगे। अंजलि अरोड़ा ने लॉक अप सीजन वन में भी काफी बहादुरी से सारे टास्क पूरे किए थे ऐसे में खतरों के खिलाड़ी में खतरों का लेवल बढ़ने पर भी क्या अंजलि का हौंसला बुलंद रह पाता है ये तो बाद में ही पता लग पाएगा।