इंदौर के बॉम्बे बाजार के बाद अब महापौर ने खजराना में की अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही

Suruchi
Published on:

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से नगर निगम की रिमूवल टीम द्वारा स्टार चौराहा से खजाना दरगाह हो तो हुए खजराना के मेन रोड पर दुकानों के बाहर लगे हुए सेट तथा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही हे , मौके पर आठ जेसीबी मशीन तथा 7 रिमूवल की टीम और पुलिस बल के साथ लगभग 250 से अधिक दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने का कार्यवाही जारी है।

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर बॉम्बे बाज़ार में अतिक्रमण हटाने के बाद अब इंदौर के खजराना क्षेत्र में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाही शुरू की है कार्यवाही में बड़ी संख्या में जेसीबी और आधा दर्जन डम्फर लेकर निगम का अमला खजराना में पहुँचा है कार्रवाही को अंजाम देने के लिए बड़ी संख्या में रिमूवल गैंग का अमला मौके पर मौजूद, क्षेत्र के कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है कार्रवाही जमजम चौराहा और खजराना थाने के पास शुरू हुई है अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाहीके दौरान भारी पुलिस का बल भी मौके पर मौजूद है।