अदिति भट्ट को पहला अंतरराष्ट्रीय सीनियर खिताब स्लोवाकिया में

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 7, 2022

अदिति भट्ट ने स्लोवाक खुली फ्युचर सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा जीतकर पहली सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिताबी सफलता हासिल कर ली, स्लोवाकिया के ट्रेन्सिन में 2से 5 मार्च तक हुई इस स्पर्धा के फाइनल में विश्व नंबर 315अदिति भट्ट ने तीसरे क्रम की ताईपेई की वेन चि ह्सु को 19-21,21-10,25-23से 52मिनट में हराकर उलटफेर किया। अदिति ने विश्व नंबर 78 वेन चि से पिछले साल 46वीं फोर्जा हंगेरियन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में हुई अपनी हार का भी बदला लिया, अदिति 6 नवम्बर 2021को वेन चि से 21-16,11-21,7-21से हारकर उपविजेता रही थी।

प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी, बैंगलुरु की अदिति को स्लोवाक खुली स्पर्धा के सेमीफाइनल में जापान की रिको गुन्जी से वाकओवर मिला, विश्व नंबर 66रिको ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद नाम वापस ले लिया था।19वर्षीय अदिति ने क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की जोअन्ना पोडेड्वोर्नी को21-14,21-14से 29मिनट में हराया। अदिति ने पहले दौर में छठवें क्रम की चेक गणराज्य की कटेरिना टोमालोवा को 21-9,21-8 से 25मिनट में हराया जो विश्व नंबर 124 है।

Must Read : बंदूक के साये में यूपी में चुनाव, ईवीएम खराब होने से हंगामा

अदिति ने दूसरे दौर में विश्व नंबर 282 स्विट्जरलैंड की मिलेन स्चनिडेर को 21-13,14-21,21-13से पराजित किया। अदिति ने पिछले साल चार अंतरराष्ट्रीय जूनियर खिताब हासिल किए थे। भारत की श्रीवेद्या गुराजादा दूसरे दौर में हांगकांग की येयुंग सुम यी से 15-21,21-18,14-21से हारी, विश्व नंबर 297 जापान के रिकु हतानो ने विश्व नंबर 171ताईपेई के चि यु जेन को 21-17,21-15 से हराकर पुरुष एकल खिताब जीता।

धर्मेश यशलहा
सरताज अकादमी
” स्मैश “