बंदूक के साये में  यूपी में चुनाव, ईवीएम खराब होने से हंगामा

Ayushi
Published on:

वाराणसी : सोमवार को यूपी चुनाव (UP Election) में सातवें चरण का मतदान हो रहा है। जिन-जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है वहां पुलिस बल के साथ ही केन्द्रीय सशस्त्र बल के जवान भी तैनात है। विशेषकर संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस बल की नजर है तथा यहां किसी भी तरह से गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।

इधर कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम खराब होने के मामले भी सामने आए है और वोटिंग के लिए खड़े लोगों को परेशानी हुई। बताया गया है कि कुछ स्थानों पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी खड़ा किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हंगामा करने वाले लोगों को खदेड़ दिया।

सीमाओं पर चैकिंग हो रही

यूं तो दो दिन  पहले ही सीमाओं को सील कर दिया गया था लेकिन सोमवार की सुबह से भी  सीमाओं पर चैकिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दिए है और इसके चलते जिलों की सीमाओं पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही है।

Must read : जैन समाज के युवा रचने जा रहे इतिहास, पहली बार 1251 यात्रियों की होगी सम्मेद शिखर यात्रा

60 से अधिक शिकायत पहुंची

मतदान के तीन घंटे के अंदर ही करीब साठ से अधिक शिकायतें चुनाव आयोग के अलावा जिला प्रशासन तक पहुंच गई। ये शिकायतें ईवीएम की खराबी संबंधी है। सबसे अधिक शिकायतें समाजवादी पार्टी की तरफ से हुई है। बता दें कि सोमवार को अंतिम चरण के चुनाव में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

प्रतिष्ठा का सवाल है यह चुनाव

यूपी में होने वाले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कई ऐसे उम्मीदवार है जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इनमें से कई बाहुबली नेता भी शामिल है जो चुनाव में अपना भाग्य आजामा रहे है। इसके अलावा वाराणसी में भी पीएम मोदी की प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। बता दें कि मोदी वाराणसी संसदीय सीट से सांसद है और उनका ही यूपी चुनाव में भाजपा ने पूरी तरह से उपयोग किया है।