बिना मेकअप के फोटो शेयर करने पर बुरी तरह ट्रोल हुई एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, लोग बोले- आपको…

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: April 16, 2023

बॉलीवुड और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली अदकारा Rashmika Mandanna ने देशभर में अपनी एकदम अलग पहचान बना ली है। रश्मिका मंदाना के क्यूट लुक्स और उनकी शानदार पर्सनैलिटी से कर किसी को अट्रैक्ट कर लिया है। आज हर कोई उनका दीवाना बन गया है, फैंस ने तो उन्हें नेशनल क्रश तक का टैग दे दिया है। रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं, परन्तु अभी हाल में जब एक्ट्रेस ने अपनी नो मेकअप अवतार में एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तो लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर दिया है।

Rashmika Mandanna Trolled For No Makeup Look | रश्मिका मंदाना नो मेकअप लुक  के लिए हुईं ट्रोल

रश्मिका मंदाना हुईं ट्रोल!

आपको बता दें कि पुष्पा फेम अदाकारा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Photos) ने अभी रिसेंटली इंस्टाग्राम पर अपनी without makeup अवतार में तस्वीर अपलोड की थी। जिसमें अभिनेत्री ने ग्रीन कलर का स्वेटर पहना हुआ है और वह अपने फेस पर बाल बिखेरे लवली पाउट बनाए दिखाई दे रही हैं। रश्मिका ने फोटो के साथ कैप्शन डाला, ‘मुझे नहीं पता कि कैसे पाउट करना है तो यह साफ़ तौर पर किस है…’

पुष्पा फेम श्रीवल्ली रश्मिका की यह तस्वीर बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही है लेकिन कुछ यूजर्स को अभिनेत्री का नो मेकअप अवतार जरा भी पसंद नहीं आया है। ऐसे में अभिनेत्री की तस्वीर पर लोगों ने कमेंट्स करना प्रारंभ कर दिया है। कई लोगों ने तो अभिनेत्री के फेशियल हेयर्स को तक गौर कर लिया और फिर उन्हें ट्रोल करना स्टार्ट कर दिया हैं। कुछ लोग उन्हें शेव करने तक की राय देने लगे हैं, तो कुछ हेयर्स को दाढ़ी और मूंछ कहकर अनेकों टिप्पणियाँ करने में लगे हुए हैं।

Also Read – आज वरुथिनी एकादशी पर धन प्राप्ति के लिए करें ये खास उपाय, हमेशा के लिए दूर हो जाएगी पैसों की कंगाली, भरे रहेंगे धन-धान्य के भंडार

रश्मिका मंदाना की फिल्में

रश्मिका मंदाना: बिना मेकअप के इस टॉप एक्ट्रेस ने फोटो शेयर की, बुरी तरह  ट्रोल हुए लोग बोले- आपको शेविंग की जरूरत है...

श्रीवल्ली अर्थात रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री ने तेलुगू फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। फिर बैक-टू-बैक साउथ में हिट फिल्में देने के बाद अभिनेत्री ‘पुष्पा’ में नजर आईं और नेशनल क्रश बन गईं। रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई देने लगी हैं।