कोरोना काल में कंस्ट्रक्शन का काम कर रही एक्ट्रेस, देखें Video

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 30, 2021

टीवी दर्शको के मनोरंजक शो भाभी  ‘भाभी जी घर पर हैं की पुरानी ‘भाभी जी’ शिल्पा शिंदे जिन्होंने बिग बॉस 11 जीतकर जमकर सुर्खियां बटोर चुकी है और हालही में उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर वो चर्चाओं में बनी हुई थी, जिसके बाद अब उनका एक वीडियो सोशल मिडिया पर सामने आया है, जिसमे वो एक्टिंग तो नहीं बल्कि एक अलग अवतार में नजर आ रही है।

दरअसल श‍िल्पा ने अपने सोशल मीडया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे शिल्पा कंस्ट्रक्शन साइट पर ड्र‍िलिंग मशीन से ड्र‍िल करते हुए एक नजर आ रही है, साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस वीड‍ियो को शेयर करते हुए लोगों को कोरोना की इस मुश्क‍िल घड़ी में भी पॉज‍िट‍िव रहने का मैसेज दे रही है।

Link: https://www.instagram.com/p/CPcyk10DLgP/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

साथ ही इस अलग अंदाज वाले वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि ‘लॉकडाउन हो गया है तो मैं कंस्ट्रक्शन फील्ड में घुस गई, जिसके पास अभी काम नहीं है वो लोग अपनी फील्ड चेंज कर सकते हैं…समय सब कुछ ठीक कर देगा…सकारात्मक रहें’

कोरोना काल में कंस्ट्रक्शन का काम कर रही एक्ट्रेस, देखें Video

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस शिल्पा के फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे है, और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, इसी क्रम में एक यूजर ने इस वीडियो के कमेंट में लिखा है कि ‘ये असली श‍िल्पा श‍िंदे है, बिग बॉस में जैसी थीं एकदम वैसी ही, आप हमेशा ही रियल और टू द प्वाइंट रही हैं, दूसरे सेल‍िब्रिटीज की तरह नहीं जो हॉलीडे पिक्चर्स डालते रहते हैं।’ इसके अलावा और भी यूजर इस वीडियो पर बड़े ही पॉजिटिव कमैंट्स कर रहे है।