इंदौर। अल्ट बालाजी एवं टी-सीरिज के लिए बेव सीरिज बनाने का झांसा देकर युवती की आपत्तिजनक विडियों व्हलगर साईटस/एप्स पर अपलोड कर अनैतिक लाभ कमाने वाले आरोपीयों को राज्य सायबर सेल इंदौर ने गिरफ्तार किया है। फिल्म में काम दिलाने के नाम पर युवती को प्रलोभन देकर अश्लील फिल्म बनाई। युवती व अरोपीयों के द्वारा पुछताछ के दौरान बताया कि फिल्म को बनाने में डायरेक्टर ब्रजेन्द्र गुर्जर, राजेश गुर्जर, अंकित चावडा, मिलिंद डाबर सुनिल जैन, अनिल द्विवेदी, विजयानंद पाण्डेय, अजय गोयल, गजेन्द्र सिंह व अन्य लोगों का सहयोग रहा हैं। बता दे की एरोड्रम क्षेत्र के फार्म हाउस पर बनाई गई उक्त अश्लील फिल्म।
वही सूत्रों के अनुसार 25000 रुपए प्रतिदिन का किराया वसुला गया फार्म हाउस मालिक द्वारा। जानकारी के अनुसार मुम्बई में बैंठे कथित अशोक सिंह व विजयानंद पाण्डेय पुरे देश में संचालित कर रहे हैं। बता दे कि पोर्न बेव साईट्स, एडल्ट बेव साईट्स, ओटीटी प्लेटफार्म इन वीडियो के सौदे लाखों रुपए में किये जाते है। साथ ही Ullu App, Feneo App व fab18.net पर लगातार ऐसी अश्लील फिल्मे बेची जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार शोषित युवतियों को फिल्मों में काम करने का प्रलोभन एवं कभी कभार खर्चे के लिए 5 या 10 हजार रुपए देते हैं।जानकारी प्राप्त हूई हैं कि कई अश्लील फिल्में बनाकर मुम्बई में बैठे अशोक सिंह व विजयानंद पाण्डेय के माध्यम से ये फिल्मे लाखों रुपए में बेची गई हैं। आरोपी मिलिंद डॉवर इंदौर मेें होने वाले फैशन शों एवं एड के लिए भी कर चूका हैं। आरोपी मिलिंद डावर एमडीएफएम मॉडलिंग ऐजेंसी के नाम से चालाता था, अपना व्यवसाय एवं आरोपी अंकित चावडा एनएमएच फिल्म प्रोडक्शन हाउस में कैमरामैन आपरेटर के पद पर करता है। बेव सीरिज, व सीरिजल के लिए मॉडल्स की कास्टिंग करता था। अश्लील फिल्मो का यह जाल इंदौर से लेकर माया नगरी मुंबई तक फैला हुआ है। इंदौर व मायानगरी मुम्बई के रंगमंच के बडे बडे कलाकारों से थी आरोपीयों की जान पहचान। आरोपीयों के पास से मोबाइल फ़ोन जप्त किये गए है जिसमे बड़े-बड़े खुलासे छुपे होने की आशंका है।
विशेष पुलिस महानिदेशक राजेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मिलिंद कानस्कर द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में दिए गए। दिशा निर्देशों के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनंाक 25.06.2020 को शिकायतकर्ता रिया ;परिवर्तित नामद्ध ने एक लेखिय आवेदन पत्र राज्य सायबर सेल इंदौर में दिया। जिसमें आवेदिका ने बताया कि अल्ट बालाजी में बेव सीरीज बनाने के नाम पर एक एडल्ड वेब सीरिज बनाकर पोर्न साईट पर डालने के सम्बंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गभींरता को देखते हुए एक टीम निरीक्षक राशिद अहमद हमराह उपनिरीक्षक संजय चौधरी व आर विवेक मिश्रा, आर गजेन्द्र सिंह राठौर गठित कर मामले की जॉच पडताल के लिए लगाया गया। शिकायत जॉच पर से राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा अपराध क्रमांक 128/2020 धारा 66ई, 67 एवं 67ए सूचना प्रौघोगिकी एक्ट 2000 के अतंगर्त पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिसकी विवेचना राशिद अहमद एवं उनकी टीम को दी गई। उक्त प्रकरण की विवेचना में संदेही मिलिंद डावर पिता अनिल डावर उम्र 26 साल नि 102 रौनक आर्च 21/4 रेसकोर्स रोड इंदौर से सख्ती से पुछताछ करने पर उसके द्वारा आवेदीका को सेट पर ले जाना व एडल्ट वेव सीरीज बनवाना कबुल किया एवं इंदौर से लेकर माया नगरी मुम्बई तक के लोगों का शामिल होना बताया। इंदौर से लेकर मायानगरी मुम्बई तक शामिल आरोपीयों के सहयोंगीयों की गिरफ्तारी की जावेगी। आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त प्रकरण के खुलासा करने में निरी0 राशिद अहमद, उप.निरी। संजय चौधरी, उप.निरी दिव्या जैन आर विवेक मिश्रा, आर गजेन्द्र सिंह राठौर, आर विजय बडोदकर, म.आर. विनिता त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपीयों को नाम पतेः.
1. मिलिंद डावर पिता अनिल डावर उम्र 26 साल नि0 102 रौनक आर्च 21/4 रेसकोर्स रोड इंदौर
2. अंकित सिंह चावडा पिता संजय सिंह चावडा निवासी 62 गुरु गोविंद कॉलोनी निषा गार्डन के पीछे बाणगंगा इंदौर