महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) पर एक अनूठी परम्परा जो मनाई जाती है सिर्फ बाबा महाकाल के आंगन में, 9 दिनों तक दूल्हे के रूप में सजेंगे बाबा

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: February 1, 2023

Mahashivaratri: जिस तरह शक्ति की आराधना के पर्व को हम नो दिनों तक मानते है ठीक उसी तरह उज्जैन में भी एक अनोखी पम्परा निभाई जाती है उज्जैन के प्रसिद्ध प्राचीन महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि से पहले शिव नवरात्रि मनाई जाती है, शिवरात्रि के 9 दिन पहले से ही उज्जैन में शिवरात्रि की धूम शुरू हो जाती है, बाबा महाकाल हर साल की तरह इस वर्ष भी फाल्गुन कृष्ण पंचमी को शिवनवरात्रि क्व रूप में मनाई जाती है इस बार यह 10 से 18 फरवरी तक मनाया जाएगा। इस दौरान भगवान महाकाल दूल्हा बनेंगे और नौ दिन नवशृंगार में भक्तों का मन मोहेंगे।

यह होगा 9 दिन का कार्यक्रम

शिवनवरात्रि और महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। रविवार को मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ सफाई, रंगरोगन तथा श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जाने वाले इंतजामों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल की पूजन परंपरा के अनुसार 10 फरवरी को शिवनवरात्रि के पहले दिन शिवपंचमी का पूजन होगा। सर्वप्रथम कोटितीर्थ कुंड के समीप स्थित श्री कोटेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर हल्दी चढ़ाई जाएगी। इसके उपरांत गर्भगृह में भगवान महाकाल की पूजा होगी। तत्पश्चात् पुजारी भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 11 ब्राह्मणों द्वारा रुद्रपाठ किया जाएगा। दोपहर एक बजे भोग आरती होगी। दोपहर तीन बजे संध्या पूजा के बाद भगवान का विशेष शृंगार किया जाएगा। नौ दिन तक पूजन का यही क्रम रहेगा।

Related Post: Budget 2023 LIVE: COVID प्रभावित एमएसएमई को 95 फीसदी पूंजी लौटाएंगे

नौ दिन इन रूपों में होंगे दर्शन

पहला दिन : भगवान महाकाल का चंदन शृंगार होगा। पश्चात सोला एवं दुपट्टा धारण कराया जाएगा। मुकुट, मुंडमाला, छत्र आदि आभूषण पहनाए जाएंगे। दूसरा दिन : शेषनाग शृंगार होगा। तीसरा दिन : घटाटोप शृंगार होगा। चौथा दिन : छबीना शृंगार होगा। पांचवां दिन : होलकर रूप में शृंगार होगा। छठा दिन : मन
महेश रूप में शृंगार होगा। सातवां दिन : उमा महेश रूप में शृंगार होगा। आठवां दिन : शिव तांडव रूप में शृंगार होगा।

शीघ्र दर्शन की व्यवस्था रहेगी बंद

महाकाल मंदिर में प्रतिदन सुबह 10 बजे भोग आरती व शाम को पांच बने संध्या पूजा होती है। शिवनवरात्रि के नौ दिन पूजन का विशेष क्रम होने से भोग आरती दोपहर एक बजे तथा संध्या पूजा दोपहर तीन बजे होगी। महाशिवरात्रि पर 18 फरवरी को मंदिर प्रबंध समिति ने 250 रुपये की शीघ्र दर्शन व्यवस्था बंद रखने का निर्णय लिया है। स्थानीय के साथ ही देश-विदेश से आने वाले भक्तों को केवल समान्य दर्शन कराए जाएंगे। चारधाम मंदिर से त्रिवेणी संग्रहालय के रास्ते श्री महाकाल महालोक होते हुए भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

Also Read: अनुपमा फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने किये महाकाल दर्शन, कहा महाकाल की मुझ पर विशेष कृपा