Rohan Joshi नाम के शख्स ने किया राजू श्रीवास्तव की मौत पर भद्दा कमेंट, ‘गजोधर’ के फैंस दे रहे हैं गाली, जानिए कौन है ये ‘इंसान’

Shivani Rathore
Published:

भारतीय मनोरंजन जगत के लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर जहां एक ओर उनके देश दुनिया में मौजूद लाखों करोड़ों प्रशंसकों में शोक की लहर है, वहीं कुछ निम्न स्तर की मानसिकता के लोग कॉमेडियन की मृत्यु पर भी घटिया बातें करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक नाम अभी राजू श्रीवास्तव की मृत्यु पर पोस्ट की गई राजू के प्रशंसक की पोस्ट पर भद्दा कमेंट करते हुए पाया गया है। जानिए कौन है ये शख्स।

Rohan Joshi नाम के शख्स ने किया राजू श्रीवास्तव की मौत पर भद्दा कमेंट, 'गजोधर' के फैंस दे रहे हैं गाली, जानिए कौन है ये 'इंसान'

Also Read-Mohan Bhagwat पहुंचे दिल्ली की मस्जिद, चीफ इमाम इलियासी से की मुलाकात, करीब एक घंटे चली बैठक

जानिए कौन है ये बेहूदा शख्स

दरअसल राजू श्रीवास्तव के निधन पर उनके एक प्रशंसक यूट्यूबर अतुल खत्री ने उनको श्रद्धांजलि स्वरूप एक फेसबुक पोस्ट लिखा था। इस फेसबुक पोस्ट पर रोहन जोशी नाम के एक शख्स ने बेहद ही असंवेदनशील कमेंट किया है, जिसके बाद राजू श्रीवास्तव के प्रशसंकों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Rohan Joshi नाम के शख्स ने किया राजू श्रीवास्तव की मौत पर भद्दा कमेंट, 'गजोधर' के फैंस दे रहे हैं गाली, जानिए कौन है ये 'इंसान'

Also Read-Indore के योगगुरु कृष्णा मिश्रा अमेरिका से सम्मानित, Global Healing Day सर्वधर्म प्राथना दिवस में हुए थे शामिल

ये लिखा था कमेंट में

रोहन जोशी नाम के व्यक्ति ने अपने भद्दे कमेंट में लिखा है ‘हमने एक चीज नहीं खोई है. चाहे ये कर्मा था चाहे रोस्ट था या न्यूज में कोई कॉमेडी, राजू श्रीवास्तव ने स्टैंडअप की नई लहर शुरू होने के बाद नए कॉमिक्स कॉमिक्स के खिलाफ बोलने को कभी कोई मौका नहीं छोड़ा था. वे हर वक्त अपकमिंग आर्ट फॉर्म के खिलाफ न्यूज चैनल पर बोलते थे. इसे ऑफेंसिव कहते थे क्योंकि उन्हें ये स्टाइल समझ नहीं आता था. भले ही उन्होंने कुछ अच्छे जोक्स बोले होंगे लेकिन वे कॉमेडी की स्प्रिट के बारे में कुछ नहीं जानते थे. चलो छुटकारा तो मिला।’

Rohan Joshi नाम के शख्स ने किया राजू श्रीवास्तव की मौत पर भद्दा कमेंट, 'गजोधर' के फैंस दे रहे हैं गाली, जानिए कौन है ये 'इंसान'

कौन है ये रोहन जोशी

सूत्रों के अनुसार राजू श्रीवास्तव की मृत्यु पर भद्दा कमेंट करने वाला रोहन जोशी एक यूट्यूबर, कॉमेडियन, राइटर, एक्टर, परफॉर्मर और टेलीविजन प्रेजेंटर हैं। इसके साथ ही वो वल्गर कॉमेडी शो AIB का हिस्सा भी रह चूका है। रोहन का महेश भट्ट की बेटी शाहीन भट्ट के साथ अफेयर भी सूत्रों के द्वारा बताया गया है।