Vijay Deverakonda: साउथ एक्टर की टिप्पणी से भड़के आदिवासी, विवाद बढ़ा तो मांगनी पड़ी माफ़ी

Vijay Deverakonda Controversy का आदिवासियों पर विवादित बयान, शिकायत दर्ज, साउथ सुपरस्टार ने मांगी माफी

sanjana_ghamasan
Published:

Vijay Deverakonda Controversy: साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता Vijay Deverakonda हाल ही में अपने एक बयान को लेकर विवादों में फंस गए हैं। हैदराबाद में आयोजित फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान उन्होंने कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी करते हुए आतंकियों की तुलना ‘500 साल पुराने आदिवासी संघर्षों’ से की थी। इस बयान से आदिवासी समुदाय नाराज हो गया और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। विवाद बढ़ने के बाद विजय ने सोशल मीडिया पर सफाई दी और माफी मांगी।

क्या था विजय का बयान?

विजय ने इवेंट में कहा था कि कश्मीर में आतंकी हमलों का समाधान शिक्षा और जागरूकता है। उन्होंने आतंकियों के व्यवहार को ‘500 साल पुराने आदिवासियों के आपसी संघर्ष’ जैसा बताया, जिसे आदिवासी समुदाय ने अपमानजनक माना। हैदराबाद के वकील लाल चौहान ने इस बयान के खिलाफ एसआर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। शिकायत में अनुसूचित जनजनेता/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की गई। आदिवासी संगठनों ने भी विजय से तत्काल माफी की मांग की।

विजय ने दी सफाई, मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद विजय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “मेरे बयान से अगर किसी की भावनाएं आहत हुईं, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा इरादा किसी समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं था। ‘ट्राइब’ शब्द का इस्तेमाल मैंने ऐतिहासिक संदर्भ में किया था, न कि अनुसूचित जनजातियों के लिए।” विजय ने यह भी कहा कि वे अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल एकता और प्रगति के लिए करेंगे।

कानूनी और सामाजिक प्रभाव

वकील किशन राज चौहान ने कहा, “यह केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला नहीं है, बल्कि हाशिए पर पड़े समुदायों के सम्मान और संवैधानिक संरक्षण का सवाल है।” आदिवासी संगठनों ने विजय के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया और इसे सामाजिक एकता के लिए हानिकारक बताया।

आगामी प्रोजेक्ट्स

विवाद के बीच विजय अपनी आगामी फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज की तैयारी में हैं, जो 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। यह एक स्पाई-एक्शन थ्रिलर है, जिसमें भाग्यश्री बोरसे भी मुख्य भूमिका में हैं।