सलकनपुर मंदिर परिसर में पहुंचा भालू, श्रद्धालुओं में दहशत

Deepak Meena
Published on:

सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में स्थित प्रसिद्ध देवी धाम मां विजयासन देवी सलकनपुर में भालू का आना जाना लगातार बना हुआ है। बीते शुक्रवार रात को फिर से भालू मंदिर परिसर में घुस आया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

मंदिर के सुरक्षाकर्मी जमुना प्रसाद श्रीवास ने बताया कि शुक्रवार रात को भालू मंदिर के मुख्य द्वार पर आकर बैठ गया। उन्होंने पालतू कुत्ते को भालू भगाने के लिए दौड़ाया, तब भालू अपने पीछे के पैरों पर खड़ा हो गया। जब श्रीवास लाठी लेकर भालू के पीछे दौड़े तो वह भाग गया।

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी भालू दो बार श्रद्धालुओं पर हमला कर चुका है। पहले हमले में दो श्रद्धालु घायल हुए थे, वहीं दूसरे हमले में पार्किंग में खड़े एक ड्राइवर को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

वन विभाग ने दी ये सलाह:

रेहटी रेंजर रितु तिवारी का कहना है कि मंदिर जंगल के बीच में स्थित होने के कारण भालू का आना-जाना स्वाभाविक है। उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया है कि वे शाम के बाद अकेले मंदिर न जाएं। साथ ही, इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए वन विभाग से सलाह ली जाएगी।