भोपाल। प्रदेश में 15 से 17 वर्षीय किशोरों को कोरोना (Corona) से बचाव के लिए दूसरा डोज देने की शुरूआत आज सोमवार से हो गई है। बता दें कि पहला डोज 3 जनवरी से देने की शुरूआत हुई थी। पूरे प्रदेश में सुबह से ही वैक्सीनेशन करने की शुरूआत हुई और यह सिलसिला आज देर शाम तक चलेगा। गौरतजब है कि अन्य उम्र के लोगों के साथ ही बच्चों को भी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।
हालांकि वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है लेकिन बावजूद इसके बड़ी संख्या में पंजीकरण कराकर टीकाकरण कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पचास लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। स्कूलों में भी बच्चों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए है। शिक्षा विभागीय अधिकारियों के अनुसार 3 जनवरी से ही स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन शुरू किया जा चुका है।
वैक्सीनेशन ही बचाव है
कोरोना संक्रमण के बीच सभी मान चुके हैं कि वैक्सीनेशन ही बचाव का माध्यम है। जिन्हें भी कोविड के टीका लगा उनमें से अधिकतर संक्रमित नहीं हुए, जो हुए वह शीघ्र स्वस्थ हो गए। कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने टीका लगवाया और अब जागरूक कर रहे हैं। देश के वैज्ञानिकों ने बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन विकसित की है। संक्रमण की इस घड़ी में सिर्फ टीकाकरण ही लोगों की जान बचा सकता है।
Also Read – ब्रेकिंग : पीएम ने दी विपक्ष को नसीहत, कहा-हमें गरिमा बनाए रखना है