इंदौर(Indore News): भवन अधिकारी सुधीर गुलवे(Sudhir Gulve) ने बताया कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर आज बाणगंगा ब्रिज(Banganga Bridge) के पास लेफ्ट टर्न में बाधक 2 मकानों पर रिमूवल(Removal) की कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत टीकमचंद करमोला 139/2 सांवेर रोड का 600 वर्गफीट जर्जर मकान एवं रामकिशोर पंड्या 114 भगत सिंह नगर का 900 वर्गफिट लगभग जर्जर मकान रिमूवल करने की कार्यवाही की गई।
Must Read :अपने ग्राहकों के लिए EPFO ने जारी किया अलर्ट, UAN पर जाने नया अपडेट!
विदित हो कि आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस एम आर-4 सांवेर रोड डी सेक्टर से आईएसबीटी तक रोड विस्तारीकरण के निरीक्षण के दौरान बाणगंगा रेल्वे ब्रिज से नरवल की ओर से जाने वाले लेफट टर्निंग पर 2 पुराने कमरे बने हुए देखे, जिसके कारण उक्त क्षेत्र में यातायात काफी बाधित हो रहा था,इस पर आयुक्त द्वारा यातायात में बाधित 2 पुराने कमरे हटाने के झोनल अधिकारी श्री नरेन्द्र कुरील को निर्देश दिये गये थे।
Must Read :अब केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने जा रहा 2 लाख रुपए तक का फायदा, जाने वजह