नववर्ष शुरू होने के साथ ही शिवराज सरकार का पूरा ध्यान निवेश को बढ़ावा देने, अधोसंरचना से जुड़ी परियोजनाओं को गति देने, रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर बनाने और वित्त वर्ष 2022-23 का लुभावना बजट तैयार करने पर है। इसकी सफल शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तीन जनवरी से की जा चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अपने ऑफिशियल हैंडल, कू के माध्यम से रोजगार के अवसर उपब्ध कराने को लेकर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें कहा गया है:
ALSO READ: IIM Indore ने AMBA और BGA एक्सीलेंस अवार्ड्स में रजत प्राप्त किया
“अपने गांव में ही बढ़ेंगे रोजगार के अवसर,
बजट के लिए पर्यटन से जुड़े सुझाव दें, #MPMyGov पर.
——-
मध्यप्रदेश के 2022-23 के बजट में पर्यटन क्षेत्र के संबंध में अपने सुझाव देकर इसे और भी प्रभावी बनाने में अपना योगदान दें:-
https://mp.mygov.in/group-issue/suggest-mp-budget-2022/
नया वर्ष कई अर्थों में प्रदेश के वर्तमान और भविष्य के लिए कई उम्मीदों और आशाओं से भरा रहने वाला है। प्रदेश के कई क्षेत्रों को नई उड़ान मिलने की उम्मीद है, तो कई क्षेत्रों के लिए नया साल मजबूत नींव का काम करेगा। प्रदेश की जनता के साथ सरकार भी इसके लिए तैयार है। इतना ही नहीं, सरकार जनता से सुझाव लेकर इस क्षेत्र को और भी अधिक मजबूती प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
ALSO READ: टिकट नहीं मिला तो पति देव की आँखो से फूट पड़ी अश्रुओं की धारा
इन योजनाओं के तहत विभागवार लक्ष्य निर्धारित किए जाएँगे और उन्हें प्राप्त करने के लिए कार्ययोजना भी बनाई जाएगी, ताकि वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अधिकांश कार्य धरातल पर नज़र आने लगें। कुल मिलाकर नया वर्ष कुछ ऐसा रहेगा कि अपना मध्य प्रदेश सपनों में उम्मीदों का निवेश करेगा।
रोजगार के नए अवसरों की तलाश
मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने जो कार्ययोजना बनाई है, उसमें वर्ष 2022 में गतिविधियाँ तेजी से आगे बढ़ाई जाएँगी। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा विभाग के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की खबर भी सामने आई। सूत्रों के अनुसार इसमें रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने के लिए निवेश बढ़ाने पर सर्वाधिक जोर दिया जाएगा। सभी विभागों में इसके लिए एक-एक अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
पर्यटन क्षेत्र में उजली संभावना
प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नए क्षेत्र विकसित करने के साथ सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। मौजूदा क्षेत्रों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा।
सूची यहीं खत्म नहीं होती, इनमें नीचे दिए गए बिंदु भी शामिल हैं:
राजस्व संग्रहण बढ़ाने के प्रयास
सड़क परियोजनाओं के काम में तेजी
नगर, ग्राम सरकार बनेंगी
पदोन्नति में आरक्षण पर निर्णय पर रहेगी नजर
ओबीसी आरक्षण को लेकर स्पष्ट होगी स्थिति
तय होगा टाइगर स्टेट रहेगा या नहीं
नए मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक मिलेंगे
किसानों की आय दोगुनी करने पर फोकस