मस्ती के रंग में रंगे Sara-Vicky, शेयर किया मजेदार Video

Akanksha
Published on:

इंदौर। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। इतने बिजी रहने के बाद भी हमारे स्टार मस्ती के लिए समय निकाल ही लेते है। फिलहाल सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ अपने अपकमिंग प्रॉजेक्ट के लिए शूट कर रही थीं। इस दौरान सारा ने विक्की का चोरी-छिपे एक वीडियो कैप्चर कर लिया। इसके बाद में उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

ALSO READ: इस बार इंदौर के खाते में एक भी पद्मश्री पुरस्कार नहीं आया

इस वीडियो को जब विक्की ने देखा तो उन्होंने इसपर कमेंट भी किया। बता दें, सारा अली खान औऱ विक्की कौशल (Sara-Vicky) काफी दिनों से इंदौर में शूट कर रहे हैं। आपको बता दें कि, फिलहाल विक्की कौशल और सारा लक्ष्मण उतेकर की अपकमिंग फिल्म (Sara-Vicky upcoming film) में साथ काम कर रहे है। फिल्म के सेट पर दोनों नर्मदा नदी किनारे शूट करते दिख रहे हैं। वीडियो में सारा हेयरस्टाइल करवाती नजर आ रही हैं। हेयरस्टाइलिस्ट सारा के बाल बना रही हैंं और विक्की-सारा के ठीक पीठे टेबल पर अपने ध्यान में बैठे हैं औऱ चाय पी रहे हैं। इस दौरान सारा की शरारती हंसी उनके चेहरे पर नजर आती है। इस वीडियो (Video) को सारा ने फैंस के साथ शेयर किया है।

सारा ने ये स्टोरी शेयर की, तो विक्की कौशल ने भी इस वीडियो को अपनी स्टोरी पर शेयर किया साथ ही कमेंट भी किया। विक्की ने कहा कि ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, सारा का ये ही काम रहेगा।’ यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत वायरल हो रहा है। वहीं फैंस सारा और विक्की को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के दोनों चहिते सितारे एक साथ पहली बार फिल्म स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। ऐसे में सभी को इस फिल्म और इसके गानों का बेसब्री से इंतजार है।