इस बार इंदौर के खाते में एक भी पद्मश्री पुरस्कार नहीं आया

Share on:

इंदौर, (राजेश राठौर)। हर बार इंदौर (Indore) की किसी ने किसी शख्सियत को पद्मश्री (Padma shri), पद्मभूषण या पद्मा विभूषण पुरस्कार मिलने की घोषणा होती है, लेकिन आज दिल्ली (Delhi) से हुई जारी सूची के अनुसार इंदौर के खाते में किसी को कोई पुरस्कार (Award) नहीं मिला।

ALSO READ: फरार इनामी बदमाश पर पुलिस का “वार”, अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

वैसे मध्यप्रदेश (MP) के दूसरे जिले की हस्तियों को जरूर पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इंदौर में लंबे समय से जो पद्मश्री पुरस्कार (Padma shri award) के लिए वेटिंग में है उनमें कुछ नाम ऐसे हैं जो हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। डॉक्टर ललित मोहन पंत, डॉ अनिल भंडारी और डॉक्टर प्रमोद नीमा हर बार आवेदन भूल जाते हैं।

कलेक्ट्रेट दफ्तर में लगभग 50 ऐसे आवेदन हमेशा आते हैं। जो कई सालों से पुरस्कार हासिल करना चाहते हैं। लेकिन जैसा कि कहा जाता है राजनीतिक स्तर पर यदि पकड़ नहीं होती है। तो पुरस्कार नहीं मिलता है। इंदौर में जिनको पुरस्कार मिले उनको लेकर भी सवाल उठे, लेकिन उनके लिए सत्ताधारी नेता लगे रहते थे। इसलिए उनको कोई न कोई पुरस्कार मिल गया। देखिए देश भर में किन हस्तियों को कौन-कौन सा पुरस्कार मिला है।