Indore News : केबिनेट मंत्री ठाकुर ने सभी विस्तारकों का साल श्रीफल से किया सम्मान

Suruchi
Published on:

इन्दौर(Indore News): मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर(Usha Thakur) से उनके निवास पर बूथ बिस्तारक योजना के अंतर्गत विधानसभा 1 के सम्राट अशोक मंडल,वार्ड 13 में बूथ क्र. 28 पर भेंट करी व दीदी का फोटो संगठन के एप पर अपलोड किया एवं बूथ की सूची सत्यापित की। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री ठाकुर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ विस्तारक योजना पार्टी की संगठनात्मक दृष्टि से एक महत्वाकांक्षी और बहुउपयोगी योजना है।

Also Read : जानिए आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

इस के अंतर्गत विस्तारकों को बूथों पर पहुंचकर संगठन के द्वारा तय किये गए विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करते हुए सम्पूर्ण जानकारी जुटाने का कार्य करना है ।इसके माध्यम से हमे बूथ पर निवासरत परिवारों से सतत संपर्क बनाते हुये उन्हें पार्टी से जोड़ना है।इस कार्य मे हम सभी पूरी सक्रियता और सतर्कता के साथ कार्य करना है। बूथ विस्तार हरि अग्रवाल, गोविंद सिंह पवार,मदन मोहन शर्मा, दीपक शर्मा, प्रशांत गर्दे उपस्थित थे। केबिनेट मंत्री ठाकुर ने सभी विस्तारकों का साल श्रीफल से सम्मान किया।