आज रविवार, माघ कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि (Tithi) है।
आज उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)
-भवन के भूखण्ड पर पश्चिम, दक्षिण, अग्नि कोण, वायव्य, नैऋत्य दिशा या मध्य में कुआं या अण्डर ग्राउण्ड टैंक हानिकारक होता है।
-भूखण्ड के दक्षिण, पश्चिमी या नैऋत्य कोण में कोई ऊंचा भवन हो तो शुभ होता है।
-भूखण्ड की भूमि का ढाल उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो तो शुभ होता है।
-घर में मन्दिर बेडरूम के दरवाजे के सामने होने पर स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है।
-हर माह के कृष्ण पक्ष में षष्ठी से लेकर अमावस्या तक 10 दिन गङ्गा जी इस पृथ्वी पर निवास करती है।
-शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर 10 दिन तक वह पाताल में निवास करती हैं।
-शुक्ल पक्ष की एकादशी से कृष्ण पक्ष की पञ्चमी तक 10 दिन गङ्गा जी सदा स्वर्ग में रहती हैं।
-इसलिए गङ्गा जी को त्रिपथगा कहते हैं।
-काशीपुरी में जो व्यक्ति जीवनभर प्रति माह की चतुर्दशी और अष्टमी तिथि को सदा गङ्गा जी का सेवन करता है तो उसे तत्काल मोक्ष मिलती है।