इंदौर। महसूस होता है कि वाहनों के लिए वीआईपी नंबर(VIP numbers) लेने के लिए वाहन चालकों में अच्छी खासी होड़ है..। दीवानगी ऐसी दिखाई दी कि एक नंबर के लिए लगभग तीन लाख से अधिक की बोली तक लगाने से गुरेज तक नहीं किया गया। जिस नंबर की यहां बात हो रही है वह है 0001।
बता दें कि वीआईपी नंबरों(VIP numbers) की नीलामी करने का सिलसिला शुरू हुआ है और इसके चलते ही नीलामी के दौरान शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 0001 नंबर को तीन लाख से अधिक रूपए में खरीदा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई सीरिज एम पी -09 डब्ल्यू(New Series MP-09W) के एक नंबर को चाहने वालों की कमी नहीं रही और इसे प्राप्त करने के लिए पांच लोगों ने बोली पर बोली लगाई।
आशा की झोली में आया यह नंबर
जानकारी के अनुसार जिस 0001 नंबर के लिए लगाई गई बोली में जिन आवेदकों ने हिस्सा लिया था उसमें से आशा कंफेक्शनरी सबसे आगे रहा और तीन लाख ग्यारह हजार की सबसे ऊंची बोली लगाकर इस वीआईपी नंबर को अपनी झोली में डाल लिया।
जीरों पर जीरो…जीरों पर जीरो
वीआईपी नंबर सीरिज 000 को लेने का क्रेज इस तरह से देखा गया कि बोली लगाने वाले एक दूसरे से पीछे ही नहीं रहे। 007, 009, 777, 0055 जैसे नंबर भी लाखों देकर खरीदे गए है। 0009 की खरीदी करने वाले काकाश्री फ्यूल कंपनी रही, जिसने इसे 2.30 लाख में लिया जबकि 0007 नंबर के लिए मीना उइके नामक महिला ने 1.87 हजार रूपए अदा किए।