Indore News : जोरदार बढ़ोत्तरी के साथ बिजली की मांग 5900 मैगावाट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 21, 2022

इंदौर (Indore News) : शहर के साथ ही मालवा और निमाड़ अंचल में बिजली की मांग में जोरदार बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पांच दिन में अधिकतम बिजली मांग 500 मैगावाट बढ़कर शुक्रवार को 5900 मैगावाट दर्ज की गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इंदौर शहर की मांग सवा चार सौ मैगावाट से ज्यादा दर्ज की गई है। साथ ही कंपनी क्षेत्र की शुक्रवार को अधिकतम मांग 5900 मैगावाट दर्ज की गई है।

प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि मांग के अनुरूप ही सभी जिलों की गुणवत्ता से बिजली वितरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कुल 1 करोड़ 45 लाख यूनिट बिजली वितरित हुई है। यह अपने आप में रिकार्ड़ है।

इसी तरह धार जिले में लगभग 1 करोड़ 25 लाख यूनिट और उज्जैन जिले में 1 करोड़ 12 लाख यूनिट बिजली का वितरण चौबीस घंटे के दौरान हुआ है। पिछले चौबीस घंटे में मालवा और निमाड़ अंचल में कुल 9 करोड़ 57 लाख यूनिट बिजली का वितरण हुआ है।

प्रतिदिन फीडबैक ले रहे
प्रबंध निदेशक ने बताया कि ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार प्रतिदिन सभी 15 जिलों में उपभोक्ताओं को फोन कर आपूर्ति संबंधी फीडबैक लिया जा रहा है। बिजली कंपनी रेंडम आधार पर चयनित 500 उपभोक्ताओं से प्रतिदिन बात करती है। चर्चा में सामने आने वाले बिंदु बतौर रिकार्ड दर्ज किए जाते है। फीडबैक के अनुसार उपभोक्ता संतुष्टि का बढ़कर अब 99.85 के करीब पहुंच गया है।