Indore News : आंगनवाड़ियों को गोद लेने की योजना शुरू

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों के सुदृढीकरण हेतु समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से “एडाप्ट एन आँगनवाड़ी” कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों को एडाप्ट करने हेतु जनप्रतिनिधिगण, शासकीय कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, गैर शासकीय संस्थाये, औद्योगिक संस्थाएं एवं अन्य संगठनों आदि द्वारा ऑगनवाड़ी केन्द्रों में सहयोग अपेक्षित है। सांसद श्री शंकर लालवानी ने इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये आँगनवाड़ियों को गोद लेने की अपील की है।

आंगनवाड़ी भवन एवं परिसर हेतु भूमि आंगनवाड़ी भवन निर्माण, कक्षों का निर्माण, पूर्व से निर्मित भवनों का सुधार/रंग रोगन, बाउंड्रीवाल का निर्माण, हैंड पंप की स्थापना, बाल सुलभ शौचालय का निर्माण, आउटडोर एवं इन-डोर खेल सामाग्री का प्रदाय, बच्चों को यूनिफार्म, बेग, कोविड-19 बचाव हेतु मास्क उपलब्ध कराने, केंद्र संचालन में आवश्यक सामाग्री जैसे पंखा, घड़ी, फर्नीचर बर्तन आदि उपलब्ध कराने, बच्चों में पोषण स्तर में सुधार के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता अथवा खाद्य सामग्री का प्रदाय, अतिकम वजन वाले बच्चों को पोषण आहार देने तथा उन्हें पुनर्वास केन्द्रों में भेजने हेतु आवश्यक सहयोग लिया जाना है।

अतिकम वजन वाले बच्चों एवं परिवारों को आवश्यकतानुसार वित्तीय सहायता/खाद्य सामग्री के रूप में सहायता, सहयोग राशि चेक/बैंक ड्राफ्ट द्वारा “अटल बाल मित्र योजना के नाम से कलेक्टर प्राप्त करेंगे। सामग्री ग्राम/ऑगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर प्राप्त की जायेगी।

सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा अपील की गई है कि अपने क्षेत्र के ऑगनवाड़ी केन्द्र को एडाप्ट (गोद लेकर ) आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाये। इसके लिये दूरभाष नम्बर 0731-2366058 कक्ष क्रमांक 206 प्रशासनिक संकुल कलेक्टर कार्यालय में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग इंदौर से संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही ऑनलाईन पंजीयन हेतु विभागीय वेबसाइट  https://mpwcdmis.gov.in/ पर क्लिक कर एवं मिस्डकॉल नम्बर 8989622333 पर संपर्क कर अपने क्षेत्र की ऑगनवाड़ी केन्द्र का चयन कर सहयोग किया जा सकता है।