Indore News : 3000 पार पहुंचे इंदौर में कोरोना संक्रमित, टेस्ट में हर चौथा शख्स पॉजिटिव

Ayushi
Published on:
Indore News

Indore News : इंदौर में रोजाना कोरोना का नया रिकॉर्ड बन रहा है। बताया जा रहा है कि बीते दिन ही कोरोना के 3000 पार कोरोना के मरीज मिले है। दरअसल, 12577 सैंपलों की जांच की गई थी जिसमे से 3005 कोरोना संक्रमित पाए गए है। कोरोना टेस्ट सैंपल में हर चौथा इंसान संक्रमित आ रहा है।

पहले संक्रमण दर 21 प्रतिशत के आसपास थी जो अब सबसे ज्यादा हो चुकी हैं। नए साल में ये पहला दिन है जब 3000 से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए है। हालांकि अच्छी बात ये है कि अब इससे ज्यादा लोगों की मौत नहीं हो रही है।

लेकिन उसके बाद भी लोग काफी ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को उपचाररत मरीजों का आंकड़ा भी 15 हजार 751 पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि अब तक इंदौर में 33 लाख 20 हजार 62 सैंपल की जांच की जा चुकी हैं। जिसमें से एक लाख 74 हजार 172 सैंपल संक्रमित पाए गए है।

दिनांक – सैंपल जांचे – मरीज मिले – संक्रमण दर

13 जनवरी – 10469 – 1291 – 12.33

14 जनवरी – 10676 – 1343 – 12.57

15 जनवरी – 11209 – 1852 – 16.52

16 जनवरी – 11090 – 1890 – 17.04

17 जनवरी – 10820 – 2106 – 19.46

18 जनवरी – 11160 – 2047 – 18.34

19 जनवरी – 12577 – 3005 – 23.89