Corona: कोरोना के मामलों में दिखी राहत, 24 घंटे में दर्ज हुए 2 लाख 58 हजार नए केस

Mohit
Published on:
corona cases

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. लेकिन अब कोरोना के आंकड़ों में थोड़ी राहत देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 58 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं, कल कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले आए थे.

हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, बीते 24 घंटे में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, ओमिक्रॉन के मामलों में भी बढोत देखते को मिली है. भारत में ओमिक्रॉन के 8,209 मामले हो गए है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि, “भारत में कल यानी रविवार को कोरोना वायरस के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.”