Makar Sankranti: त्योहारों के बीच फिर संकट बना कोरोना, हरिद्वार में स्नान पर लगी रोक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 14, 2022

इस साल भी कोरोना का कहर त्योहारों पर पाबंदियों का कारण बनता दिखाई दे रहा है. आज यानी शुक्रवार को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का स्नान है. लेकिन हरिद्वार जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पैड़ी क्षेत्र को बैरिकेड करके श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी है.

पाबंदियां होने की वजह से आज त्यौहार के दिन हर की पैड़ी समेत सभी घाट सूने हो गए हैं. वहीं, सुबह की गंगा आरती में भी सिर्फ कुछ ही लोग मौजूद हो पाए. आम तौर पर मकर संक्रांति पर स्नान के लिए काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा के तट पर आते है. लेकिन कोरोना की वजह से प्रशासन ने इस बार स्नान पर रोक लगा दी है.

वहीं, सीओ सिटी शेखर सुयाल ने कहा कि, “बाहर हर बैरियर और हर नाके पर हमारी पुलिस मौजूद है और कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन कराना हमारी जिम्मेदारी है. मैं समझता हूं कि हमारी पुलिस फोर्स मुस्तैदी के साथ खड़ी है.”