कोरोना का खौंफ! एक ही परिवार के 5 लोगों ने पिया जहर, दो की मौत

Mohit
Published:

मदुरै: तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक मां ने कोरोना के डर से अपने तीन साल के बेटे के साथ जहर पीकर जान देदी है. यह घटना तमिलनाडु के मदुरै की है. बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 23 साल थी.

जानकारी के अनुसार, इस महिला के परिवार में कोरोना के डर से करीब पांच लोगों ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसमें महिला का भाई और मां भी शामिल थे. पुलिस के अनुसार, आत्महत्या करने वाले लोगों में से तीन की जान बचा ली गई. लेकिन मां और बेटे को नहीं बचाया जा सका. वहीं, मरने वाली महिला का नाम जोतिका बताया जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जोतिका आठ जनवरी को कोरोना की चपेट में आ गई थी. इस बात की जानकारी जब उसने अपनी मां को दी तो वह काफी घबरा गई. जिसके बाद परिवार के सभी परिवार वालों ने जहर पी लिया।