अब नहीं होगा ट्वीट कॉपीपेस्ट, ट्वीटर ने उठाया कड़ा कदम

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 29, 2020

नई दिल्ली। ट्वीटर के एक फैसले ने आईटी सेल को बड़ी मुसिबत में डाल दिया है। अब ट्वीट काॅपी पेस्ट करने का सिस्टम बदल दिया है। दरअसल ट्वीटर ने ऐसे ट्वीट को छिपाने का फैसला लिया है जो कि कॉपी-पेस्ट होगा।

यदि आप किसी के ट्वीट को कॉपी करके पेस्ट कर रहे हैं या फिर एक ही ट्वीट को कई लोग ट्वीट कर रहे हैं तो ऐसे ट्वीट लोगों की टाइमलाइन से हाइड कर दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी ट्वीटर की ओर से ट्वीट कर दी गई।

ट्वीटर ने बताया कि पिछले कुछ सालों में उसके प्लेटफॉर्म पर कॉपी-पेस्ट वाले ट्वीट की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। एक ही ट्वीट को कई लोग कॉपी करके ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे में हमने ऐसे ट्वीट की विजिबलिटी को कम करने का फैसला किया है। ट्विटर ने अपनी नई पॉलिसी में काॅपी पेस्ट ट्वीट को भी शामिल किया है। बता दें कि ऑनलाइन दुनिया में डुप्लिटकेट कंटेंट के लिए काॅपीपेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

इसके साथ ही ट्वीटर पर अब रीट्वीट वीथ क्योट का फीचर भी जारी किया है। ट्वीटर के इस फैसले से कई ऐसी कंपनी को नुसान होगा जो ट्रेंडिंग और किसी खास व्यक्ति या संस्था को निशाने पर लेने के लिए काफपी पेस्ट ट्वीट करते हैं। ऐसे में असली कंटेंट क्रिएटर को कम और कॉपी-पेस्ट करने वाले को अधिक फायदा हो जाता है।