MP News: इन दो स्कॉलरशिप से बेटियों के होंगे उच्च शिक्षित होने के स्वप्न साकार

Mohit
Published on:

भोपाल: प्रदेश की उन बेटियों के लिए खुश खबरी होगी कि जो उच्च शिक्षित होना चाहती है और उन्हें किसी न किसी रूप से आर्थिक परेशानी है तथा ऐसे में वे अपने स्वप्न को पूरा नहीं कर सकती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि प्रदेश सरकार ने ऐसी दो स्कॉलरशिप योजनाओं को लागू किया है जिसका लाभ यदि उठाया जाए तो निश्चित ही बेटियों के स्वप्न
साकार हो सकेंगे।

गांव की बेटी योजना और प्रतिभा किरण योजना जैसे स्कॉलरशिप के तहत पढ़ाई में रुचि रखने वाली बच्चियां उच्च शिक्षा का लाभ ले पाएंगी। इसके लिए जनवरी 2022 तक आवेदन कर छात्राएं इसका लाभ उठा सकेंगी। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के इस नवाचार के साथ अन्य बच्चियों की शिक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं आएगी। साथ ही उनकी पढ़ाई भी नहीं रुकेगी। शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राओं को प्रतिभा किरण योजना छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। कक्षा 12वीं के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं छात्रवृत्ति की पात्रता रखेंगी। इस योजना के तहत शहरी छात्राओं जो गरीबी रेखा से नीचे हो, को प्रतिवर्ष 5000 रूपए छात्रवृत्ति स्वरूप दिए जाएंगे। इसके लिए छात्राएं जनवरी 2022 तक आवेदन करने के लिए पात्र हैं।