Indore: लेफट टर्न पर मिला अज्ञात डंपर, ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

Akanksha
Published:

इंदौर: इंदौर (Indore) के गीताभवन चौराहे (Geeta Bhawan) से मधुमिलन चौराहे की ओर जाने वाले लेफट टर्न पर एक डम्फर खडा मिला। जिसके बाद पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन, महेश चंद जैन ने गीता भवन चौराहे के यातायात प्रबंधन प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी को लेफट टर्न बाधित करने वाले डम्फर का समन शुल्क वसूलने के लिए निर्देश दिए।

ALSO READ: Family Pension मिलने में अब आएगी ये अड़चन, पढ़े यहां

सूबेदार ने डम्फर के चालक का चालान बनाने पर ऐसा लगा कि, डम्फर चालक शराब के नशे ने है। जिसके बाद चालक पर लेफट टर्न बाधित करने तथा शराब पीकर डम्फर चलाने पर कार्यवाही की गई। बता दें कि, डम्फर क्रमांक MP09-GE-2061 के चालक अनिल पिता मुन्ना निवासी भूरी टेकरी से डम्फर जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई है।

Indore: लेफट टर्न पर मिला अज्ञात डंपर, ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

लेफट टर्न बाधित करने वाले डम्फर को जप्त करने एवं चालानी कार्यवाही करने वाली टीम के सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी, सउनि अनिरूद्ध नागर, सउनि अनिल, प्र.आर2636 सुरेश शुक्ला व आर. 3831 अरविंद कुमार को पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है।