इंदौर (Indore News) : कोरोना महामारी आने के बाद से ही देखने में आ रहा है कि ठगो द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के नए–नए तरीके से आमजन के साथ ठगी की जा रही है। वर्तमान में लोगो को तीसरी लहर से बचाव के लिए कॉल/ FAKE मेसेज या फर्जी लिंक के द्वारा झांसे में लेकर वैक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज रजिस्टर करने के नाम से झूठ बोलकर ठगी की जा रही है। व्यक्ति कोरोना जैसी महामारी से डरकर और वैक्सीन के तीसरे बूस्टर डोज में जल्दी नाम आने का सुनकर जल्दबाजी में अपने बैंक OTP NUMBER ठगो को दे देता है और व्यक्ति ठगी का शिकार बन जाता है।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए उपाय:–
✓शासन के निर्देशों को ध्यान से समझकर बताए गए निर्देशों का पालन करे, किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजी गई लिंक को जल्दबाजी या बहकावे में आकर अपने मोबाइल पर क्लिक ना करे साथ ही किसी भी व्यक्ति के द्वारा किए गए कॉल या मैसेज पर अपनी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, पैन कार्ड एवं बैंक अकाउंट संबंधी (एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, OTP नंबर,CVV नंबर) जानकारी न दे एवं किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा बताए गए रिमोट एक्सिस एप्लीकेशन जैसे (ANY DESK, TEAMVIEWER) को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर नंबर शेयर न करे।
✓किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड होंने पर तत्काल क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित CYBER HELPLINE NO.704912-4445 पर कॉल कर सूचित करे।