Box Office Collection: जनता को भा रही “Pushpa”,अब तक 300 करोड़ की कमाई

Akanksha
Published on:
Pushpa The Rise

मुंबई। अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा “Pushpa” लगातार लोगों के दिलों को भा रही है। पुष्पा “Pushpa” लगातार अच्छी कमाई कर रही है। गौरतलब है कि, 17 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा “Pushpa” ने अभी तक बॉक्स ऑफिस “Box Office Collection” पर 300 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है। बता दें कि, पुष्पा को तेलगु के अलावा हिंदी, मलयालम, कन्नण भाषाओं में भी रिलीज किया गया था। पुष्पा का हिंदी वर्जन जमकर कमाई कर रहा है। हिंदी वर्जन में पुष्पा 75 करोड़ तक का आंकड़ा पार करने वाली है।

ALSO READ: पति संग रोमांटिक हुई Monalisa, वायरल हुई कपल की ये तस्वीरें

फिल्म पुष्पा क्रिटिक तरण आर्दश ने ट्वीट करते हुए आंकड़े शेयर करते हुए कहा कि, फिल्म हिंदी स्क्रीन पर 56 करोड़ तक कमा चुकी है। ट्वीट करते हुए तरण ने लिखा, “#पुष्पा सनसनीखेज है… इतने प्रतिबंधों के बावजूद भी, #PushpaHindi 16 दिनों में ₹75 करोड़ की कमाई कर ली है और तेजी से आगे बढ़ रही है। शुक्रवार को फिल्म ने 3.50 करोड़ कमाई की, शनिवार को 6.10 करोड़. कुल: ₹ 56.69 करोड़. केस स्टडी के मुताबिक फिल्म जल्द ही 75 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। यह आंकड़े फिल्म के हिंदी वर्जन के हैं।”

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1477517923233140736?s=20

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection)

वहीं दुनिया भर की बात की जाए तो फिल्म ने अभी तक 300 करोड़ की कमाई का आकंड़ा पार कर लिया है। फिल्म को लेकर माउथ पब्लिसिटी, प्रमोशन और फिल्म के कास्ट वजह बताए जा रहे हैं। सभी अल्लू अर्जुन की तारीफ करते नहीं थक रहे है। फिल्म में समांथा प्रभु का पहला आइटम सॉन्ग भी है जिसे देखने के लिए भी भीड़ उमड़ रही है।