Viral: अचानक आसमान से बरसी मछलियां, जाने क्यों हुई ये अजीब घटना!

Mohit
Published on:

हर रोज दुनियाभर में कई अजीबो-गरीबों घटनाएं सामने आती रहती है. ऐसा ही एक अजीबों-गरीब अमेरिका के टेक्सस और टेक्सर्काना की जगह पर भी देखने को मिली है. दरअसल, यहां आसमान से अचानक मछलियों की बारिश होने लगी. इस बारिश को देखकर हर कोई हैरान हो गया.

इस घटना से जुड़े कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है. हर कोई इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. जानकारी के अनुसार, एक तूफ़ान के आने बाद यहां सडकों पर लोगों को मछलियां पड़ी हुई मिली। सड़क पर मछलियों को देख हर कोई हैरान हो गया था.

टेक्सर्काना नाम के शहर में मछलियों की गिरने की घटना ऑफिशियल पेज से शेयर की गई और लिखा गया कि, “साल 2021 सारे खेल दिखा रहा है, मछली की बारिश और ये मज़ाक नहीं है. आम लोग इस घटना को देखकर आश्चर्य में पड़ रहे हैं लेकिन विज्ञान के नज़रिये से ये भौगोलिक घटना संभव है. ये पहले भी हो चुका है और इसे विज्ञान की भाषा में एनिमल रेन या वॉटर स्प्राउट्स भी कहा जाता है. हालांकि ये देखने में किसी चमत्कार से कम नहीं लगता.”