इंदौर : इंदौर में इन दिनों लुका छुपी 2 की शूटिंग चल रही है। ऐसे में पुरे एक महीने तक सारा अली खान और विक्की कौशल इंदौर की गली गली में शूटिंग कर रहे हैं। आज उन्हें इंदौर के बड़ा गणपति पर शूटिंग करते देखा गया। इस दौरान उनकी शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली।
आज सुबह 9 बजे से बड़ा गणपति पर शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। सारा अली खान और विक्की कौशल बड़ागणपति की सड़कों पर घूमते नजर आए। उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, आज दोनों इंदौर के बड़ा गणपति मंदिर और सरवटे बस स्टेंड के पास शूटिंग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, आज दोनों इंदौर के बड़ा गणपति मंदिर और सरवटे बस स्टेंड के पास शूटिंग कर रहे हैं। दरअसल, इससे पहले इन दोनों को बाइक पर घूमते देखा गया था। ये दोनों जवाहर मार्ग पर घूमते नजर आए थे।