शिवसेना के सांसद संजय जाधव ने सीएम ठाकरे को सौपा इस्तीफा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 26, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र की शिवसेना के लोकसभा सांसद संजय जाधव ने इस्तीफा दे दिया है। संजय जाधव ने अपना इस्तीफा प्रदेश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौपा। उन्होंने सीएम से इस्तीफा स्वीकारने की विनती की है। गौरतलब है कि जाधव शिवसेना कार्यकर्ताओं को न्याय न मिलने की वजह से नाराज है। सांसद संजय जाधव ने पत्र में लिखा कि,”‘जिंतुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति में गैर सरकारी प्रशासक मंडल की नियुक्ति करने के लिए पिछले 8 से 10 महीने से आपके पास फॉलोअप कर रहा हूं. जिंतुर से एनसीपी कांग्रेस का एक भी विधायक न होने के बावजूद वहां की कॄषि उत्त्पन्न बाजार समिति पर एनसीपी का गैर सरकारी प्रशासक मंडल चुना जाना, यह बात मेरे मन को काफी तकलीफ दे रही है. इस वजह से शिवसैनिकों में काफी नाराजगी है।”

उन्होंने लिखा कि,”जिले के बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी के कई जनप्रतिनिधि शिवसेना में प्रवेश करना चाहते हैं, लेकिन जब मैं अपने मौजूदा पार्टी कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं दिला पा रहा हूं तो दूसरे दलों से आने वाले कार्यकर्ताओं को कैसे न्याय दिला सकूंगा?” संजय जाधव ने पत्र में लिखा कि,”‘मैं बालासाहब ठाकरे का शिवसैनिक हूं। अगर कार्यकर्ता को न्याय नही दे पाऊंगा तो मेरा सांसद का पद क्या काम का? मुझे इस पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। कृपया आप मेरा इस्तीफा स्वीकार करिए।”

शिवसेना के सांसद संजय जाधव ने सीएम ठाकरे को सौपा इस्तीफा