Indore: महात्मा गाँधी का अपमान करने वाले कालीचरण का पुतला दहन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 30, 2021

इंदौर~ शहर काँग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल के निर्देश पर महाराष्ट्र से भाग कर कालीचरण इंदौर आया इंदौर आ कर प्रोटीन पाउडर खाकर अपनी बॉडी बनाने वाले बाबा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बारे में जो अपशब्दों का प्रयोग किया। उससे पूरा देश स्तब्ध है, इसके विरोध में इंदौर शहर कांग्रेश के अध्यक्ष के आह्वान पर ब्लॉक क्रमांक 1 पर नगीन नगर चौराहे पर कालीचरण का पुतला जलाया।

Indore: महात्मा गाँधी का अपमान करने वाले कालीचरण का पुतला दहन

ALSO READ: ‘समाजवादी इत्र’ और इत्र का ‘भ्रष्टाचारी समाजवाद’..!

पुतला जलाकर नारेबाजी की गई कालीचरण बाबा मुर्दाबाद मुर्दाबाद एवं उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई कार्यक्रम ब्लॉक क्रमांक 1 के अध्यक्ष मुकेश यादव वार्ड अध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीवास्तव विजय यादव राजेश सोलंकी पुतला दहन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश मकवाना पुष्कर पवार मुकेश महेश्वरी पवन पांचाल रूपचंद प्रजापत राजेश पांचाल कालू राठौर धर्मा राठौर रवि पंडित बबलू मराठा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।।