गुजरात में आफत की बारिश के बीच सुकून भरा वीडियो, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 26, 2020
sun temple

 

नई दिल्ली: देशभर में लगातार बारिश का दौर जारी है। कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, तो कई राज्य बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। गुजरात में भी लगातार बारिश हो रही है, ज्सिके चलते नदियां उफान पर है और जगह-जगह जलभराव हो रहा है। इन तमाम तकलीफों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो ट्वीट किया है।

पीएम मोदी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में बारिश के बीच मोढेरा के सूर्य मंदिर का एक विहंगम नजारा देखने को मिला। मोढेरा के सूर्य मंदिर का वीडियो ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि मोढ़ेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बारिश के दिन में शानदार दिख रहा है।

गौरतलब है कि गुजरात के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राज्य के कई जिलो में डैम ओवरफ्लो हो चुके हैं। हालात बिगड़ने के बाद जलाशयों के गेट खोले जा रहे हैं। कच्छ में कई दिनों से बारिश हो रही है, जिससे पूरा शहर समंदर में तब्दील हो गया है।

गिर सोमनाथ में भी भारी बारिश का तांडव दिख रहा है। हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि रावल डैम भी ओवरफ्लोर हो चुका है। मूसलाधार बारिश के बाद डैम ओवलफ्लो होने लगा तो इसके पांच गेट खोलने पड़े। रावल डैम खोलने के कारण प्रशासन ने 18 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया।