भोपाल: आज यानी सोमवार को आईपीएस अफसरों की डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी होने जा रही है. बीते मंगलवार को विधासभा सत्र की वजह से इसे टाल दिया गया था. लेकिन अब इस नए साल भोपाल सीपी और एडिशनल सीपी प्रमोट होंगे.
ऐसा कहा जा रहा है कि आज की DPC में साल 1997 बैच के आईपीएस मकरंद देउस्कर, गृह सचिव डी श्रीनिवास वर्मा, आईजी जबलपुर उमेश जोगा और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ आईजी बीएसएफ सोलोमन यश के मिंज 1 जनवरी 2022 को एडीजी के पद पर प्रमोट हो जाएंगे. साथ ही साल 2009 बैच के आईपीएस अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड दिए जाने पर भी आज विचार किया जा सकता है.