चंडीगढ़: आज यानी सोमवार को चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इस चुनाव को ख़ास इसीलिए माना रहा है क्योकिं पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें 24 दिसंबर को चंडीगढ़ नगर निगम के कुल 35 वार्ड में मतदान हुआ था. जिसमें करीब 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं, इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. आप के उम्मीदवार ने बीजेपी के मेयर को हराया। जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रं। 17 से 828 वोटों से आम आदमी पार्टी के दमनप्रीत ने मेयर रविकांत को हरा दिया है. बता दें कि 24 दिसंबर को कुल 6 लाख 33 हजार 475 मतदाताओं ने वोटिंग की थी. यह पिछले चुनाव से थोड़ा ज्यादा है. 2016 के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 59.5 था.