Indore News : आज शहर में होगा स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव, सीएम शिवराज करेंगे भूमिपूजन

Ayushi
Published:

Indore News : इंदौर में आज सीएम शिवराज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दरअसल, आज इंदौर में स्वच्छ भारत मिशन के चलते प्रदेश स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें सीएम शामिल होने इंदौर आ रहे हैं। ऐसे में वह मेट्रो लाइन, मेट्रो स्टेशनों और टंट्या भील चौराहा से तेजाजी नगर तक के फोरलेन मार्ग भूमि पूजन भी करेंगे।

बताया जा रहा है कि इससे पहले 1 बजे से 3 बजे तक स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों, रहवासी संघों, एनजीओ और नागरिकों का सम्मान बायपास पर अंबर गार्डन में हो रहे स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव में किया जाएगा।

इस दौरान सीएम शिवराज खुद जनता से संवाद करेंगे। साथ ही वह स्वच्छता गान का लॉन्च भी करेंगे। इसके अलावा सीएम आज दोपहर 3.20 से 4 बजे के बीच जनजातीय बच्चों के मिलन समारोह में भी शामिल होंगे। इस दौरान वह 2 खास योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।