देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जहां एमपी सरकार ने सख्ती बरते हुए रात्रि कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है, वहीं अब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि यूपी में 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी नाइट कोरोना कर्फ्यू लगा दिया जाएगा।
ऐसे में हर दिन रात 11 बजे से सबुह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। साथ ही शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोरोना का प्रोटोकॉल अपनाना अनिवार्य कर दिया गया है। शादी में करीब 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति दी गई है। ऐसे में आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देंगे।
जानकारी के मुताबिक, नई गाइडलाइंस में बताया गया है कि मास्क नहीं तो सामान नहीं” के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें. बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे. सड़कों/बाजारों में हर किसी के लिए।मास्क अनिवार्य किया जाए. पुलिस बल लगातार गश्त करे. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए।