Ludhiana Blast LIVE Updates : लुधियाना के पुराने कोर्ट कॉम्प्लेक्स से हाल ही में बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां बम ब्लास्ट (blast) हुआ है जिसकी वजह से दहशत फैल गई है। दरअसल, कोर्ट कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर ये धमाका हुआ है। ऐसे में दो लोगों की जान जाने की खबर भी सामने आ रही है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी मिली है कि ये धमाका इतना खतरनाक था कि ब्लास्ट होते ही यहां की खिड़कियां उड़ गई। इतना ही नहीं जहां धमाका हुआ वहीं जज साहिबान के कोर्ट रुम भी हैं।
Must Read : MPPSC Exam Date : जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल, इस तारीख को होगी परीक्षा, जानें डिटेल
(Ludhiana Blast) तीसरी मंजिल पर हुआ ब्लास्ट –
बताया जा रहा है कि कोर्ट की तीसरी मंजिल के वाशरूम पर बम को प्लांट किया गया था। जिसकी खबर किसी को भी नहीं लगी। अच्छी खबर ये है कि कोर्ट में भीड़ कम थी। ये इसलिए क्योंकि कोर्ट में आज वकीलों की हड़ताल थी। अगर ये नहीं होती तो आज कई लोगों की जान जा चुकी होगी।
Ludhiana Blast LIVE Updates :
- लुधियाना ब्लास्ट: कोर्ट परिसर के लिए रवाना हुई NIA की टीम, NSG की टीम भी जाएगी