एमपी राज्य सेवा परीक्षा का शेड्यूल आज जारी कर दिया गया है। इस शेड्यूल के तहत 10 जनवरी से छात्र-छात्राएं इसकी एग्जाम दे सकेंगे। इसके लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन देना होगा। जानकारी के मुताबिक, राज्य सेवा के लिए कुल 283 पद हैं। जिसमें से 63 पद राज्य वन सेना के भी है। बता दे, 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से लेकर 9 फरवरी 2022 तक रात 12 बजे तक इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए www.mponline.gov.in, www.mpsc.nic.in और www.mppsc.com इन वेबसाइट परे जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस तारीख को होगी परीक्षा –
जानकारी के अनुसार, जो शेड्यूल आज जारी किया गया है उसके मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को दो पाली में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें से पहली परीक्षा सामान्य होगी। जो 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी और दूसरी परीक्षा 2.15 बजे से 4.15 बजे तक होगी। ये सामान्य अभिरुचि परीक्षण पर होगी। इसके अलावा 10 दिन पहले अभ्यर्थियों को एसएमएस और ईमेल के जरिए उनके परीक्षा केंद्रों की जानकारी मिल जाएगी। वहीं आवेदन का शुल्क 250 रुपए आरक्षित वर्ग वालों के लिए रखा गया है। वहीं सामान्य श्रेणी और मध्य प्रदेश से बाहर के लोगों के लिए 500 रुपए होगा।