आयकर के शिकंजे पर Oppo कंपनी, लगाया करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप

Ayushi
Published on:
oppo

अब सभी मोबाइल कंपनियां आयकर विभाग ने शिकंजे पर है। हाल ही में एक कंपनी पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है। बताया जा रहा है कि मोबाइल निर्माता कंपनी Oppo और Xiaomi के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। दरअसल, आज सुबह 9 बजे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में टीम ने छापेमारी की है।

जानकारी के मुताबिक, आयकर टीम ने Oppo और Xiaomi से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ निदेशकों, CFO और अन्य के भी ठिकानों पर छापेमारी की। जिसके बाद टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। बता दे, ये कार्यवाई ऐसे समय की जा रही है जब नेपाल सरकार ने बीते दिन कई चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था। इतना ही नहीं नेपाल के एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में चीनी कंपनियों के हिस्सा लेने पर भी इंकार कर दिया है। जिसके बाद से ही आयकर विभा सक्रीय हो गया है।