Indore News: GST की बढ़ोतरी के खिलाफ रिटेल गारमेंट्स एसोशियन, केंद्र सरकार का ध्यान गाने से करेंगे आकर्षित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 21, 2021

केंद्र सरकार बजे कपड़े गारमेंट्स ओर जूट पर जीएसटी 5 फीसदी बढाकर12 फीसदी करने के खिलाफ मध्यप्रदेश में आज शाम 7बजे से7.20 मिनट के ब्लैकआउट के एलान पर इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियन जीएसटी के विरोध का बना गाना सार्वजनिक रूप से बाजाकर ब्लैकआउट में जनता समर्थन और केंद्र सरकार का ध्यान गाने से आकर्षित करेगे। गाने की लाइन है ” कपड़ा व्यापरी कहता है दिल से कपड़े को जीएसटी हटाओ … दिल्ली वाले मोदी जी सुन लो आया है दर पे कपड़ा व्यापरी ….।

इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियन के अध्यक्ष अक्षय जैन सचिव महेश गौर के मुताबिक जीएसटी बढ़ोतरी वापसी की मांग पर आम जनता का समर्थन मिल रहा है । आम क्रेता सरकार की इस हठधर्मिता के खिलाफ जाग गई है । जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी से महंगाई आसमान छू जाएगी।