फिलीपिंस में आए तूफान राय का असर अब मलेशिया में भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि मलेशिया में तीन दिन से ही भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते बाढ़ आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को बाढ़ में 30 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए। जानकारी के मुताबिक, देश के 16 राज्यों और संघीय क्षेत्रों में से 8 में बीत दिन बाढ़ ने खतरनाक रूप ले लिया।
जिसके चलते हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। बता दे, मलेशिया में हालात इतने ख़राब हो चुके है जिसकी वजह से देशभर में नदियों में उफान, लैंड स्लाइडिंग और सुनसान सड़कों पर डूबी कारें दिखाई दे रही हैं। साथ ही 15 हाईवे पर आवागमन ठप रहने कई चीज़ें प्रभावित हो चुकी है। जिसके चलते चीज़ों की कमी होने का भी खतरा बढ़ सा गया है।
जानकारी के अनुसार, इस तूफान के चलते राजधानी क्वालालंपुर से लगा राज्य सेलांगोर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है। ये मलेशिया का सबसे अमीर राज्य में से एक है। यहां करीब 10 हजार से ज्यादा लोग अपने घरों को छोड़ कर कही सुरक्षित जगह चले गए है। इस मामले को लेकर पीएम इस्माइल साबरी याकूब ने बताया है कि फंसे हुए लोगों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाने में मदद के लिए पुलिस, सेना और दमकल विभाग के 65 हजार से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया गया है।