इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार इंदौर की स्वच्छता एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार पांच बार इंदौर को देश में सबसे स्वच्छ शहर बनाने में सहयोगी निगम के सफाई मित्रो व कर्मचारियो के सम्मान के साथ ही सफाई मित्रो व कर्मचारियो का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उनके परिवार जनो हेतु सेन्ट्रल लेब के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर राजमोहल्ला कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया।
अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त सुषमा धाकड, कर्मचारी युनियन के प्रताप करोसिया, लीलाधर करोसिया द्वारा राजमोहल्ला कम्युनिटी हॉल में दीप प्रज्वलन कर 2 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर लेखराज नरवाले, महेश तोमर, राजेश करोसिया, मदन बोस पथरोड, बालकृष्ण घेंघट, ओम अठवाल, संतोष मोठ, राजा गौहर, मनोज सिरसिया, रवि खोखर, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी धीरेन्द्र बायस, निगम के अधिकारियो व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम इंदौर शहर के सफाई मित्रो व कर्मचारियो के स्वास्थ्य के प्रति सजग है, निगम अपने कर्मचारियो के साथ ही उनके परिवार हेतु 2 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया है, निगम द्वारा सेन्ट्रल लेब के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, क्रिएटीन, एसजीपीटी, शुगर, केलोस्ट्रॉल, प्रोटीन, जीएफआर, एलबुमिन, हाईट व वेट की डॉ. विनिता भंडारी, डॉ. रवि पटेल, डॉ. भारत, डॉ. यशवर्धन, डॉ. अंतिम वर्मा के माध्यम से जांच की जाकर सफाई मित्रो व उनके परिवार को आवश्यक परामर्श दिया जावेगा। इसके साथ ही सफाई मित्रो व उनके परिवार की जांच उपरांत आगामी 2 से 3 दिन में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर निगम द्वारा संबंधितो का ईलाज भी कराना सुनिश्तिच किया जावेगा।
कर्मचारी युनियन के प्रताप करोसिया ने कहा कि आज वास्तव में इंदौर नगर निगम ने साबित किया है कि निगम के कर्मचारियो के साथ ही उनके परिवारो के स्वास्थ्य के प्रति नगर निगम कितना सजग है। सफाई मित्रो के लगातार फिल्ड में स्वच्छता का काम करते दौरान विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है, जिसका ज्ञान उन्हे ना होने से वह बीमारियां बडा स्वरूप ले लेती है, निगम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से हमारे सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
किसी प्रकार की कोई बीमारी होने पर निगम द्वारा उनका ईलाज करने की जो अनूठी पहल की जा रही है, मैरा समस्त सफाई मित्रो से अनुरोध है कि वह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ प्राप्त करे, मैं इसके लिये समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से निगम आयुक्त महोदया व उनकी टीम को धन्यवाद देता हॅू। विगत दिनो जब इंदौर स्वच्छता में पांचवी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना तो मान. आयुक्त महोदया द्वारा समस्त सफाई मित्रो का सम्मान करते हुए, उनके लिये स्नेह भोज का आयोजन किया गया।