यूपी दौरे के पहले बोले CM शिवराज, PM मोदी ने बदली सूरत

Pinal Patidar
Published:

भोपाल : यूपी दौरे के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, आज भव्य काशी है दिव्य काशी है। वहीं 350 साल पहले रानी अहिल्याबाई ने जीणोद्धार करवाया था। प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत बदल दी है। वहीं गौरवशाली वैभवशाली स्थान की पुनर्स्थापना दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण संभव हुई।

Also Read – स्टेज पर शाही एंट्री दूल्हा-दुल्हन को पड़ी भारी, हुआ ये बड़ा हादसा

यह मेरा सौभाग्य कि आज बाबा के करूंगा दर्शन। वहीं गंगा मां के साथ काशी की सूरत बदली। इसके अलावा पीएम मोदी के सामने प्रजेंटेशन के सवाल पर कहा, सभी बीजेपी शासित राज्य अच्छा काम कर रहे है। हम प्रेजेंटेशन देंगे और दूसरों से सीखेंगे भी।